बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों को निलंबित कर नजदीकी विद्यालयों में तैनाती देने का खेल चल रहा है। इसके अलावा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश में अनियमितताएं हुई हैं। शनिवार को कलक्ट्रेट में विधान परिषद की शिक्षा का व्यवसायीकरण संबंधी जांच समिति की बैठक में ये आरोप विधान परिषद सदस्यों ने लगाए। कई शिकायतों पर समिति के सभापति डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने जांच के भी आदेश दिए हैं।
बैठक में एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड महाविद्यालय में प्रबंधक का कार्यकाल अक्तूबर में खत्म हो चुका है। इसके बाद भी निवर्तमान प्रबंधक के हस्ताक्षर से शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन जारी हो रहा है। उन्होंने जांच कराने की मांग की। साथ ही कहा कि उच्च शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर से वेतन जारी किया जाना चाहिए। एमएलसी बोले कि बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों को निलंबित कर नजदीकी विद्यालयों में तैनाती का खेल चल रहा है। इस पर सख्ती से रोक लगनी चाहिए। उन्होंने सभी राजकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियमित प्रोन्नति और चयन वेतनमान लगाने और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं विकसित कराने की मांग की।
वहीं, एमएलसी रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश में अनियमितताएं हुई हैं। साक्षात्कार के दौरान कुछ अभ्यर्थियों से तो सिर्फ नाम और पते पूछे गए। अपनी मर्जी से अंक दे दिए गए। अनियमितता पर छात्र आंदोलित हैं। इस पर उच्च शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए। बैठक में कई अन्य मुद्दे भी उठे।
समिति के सभापति ने मंडल के तीनों जिलों के डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिए कि कार्यालय में तैनात कर्मचारियों का हर तीन साल में पटल परिवर्तन हो। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नियम विरुद्ध तरीके से लाभ प्राप्त करने वाले अभिभावकों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। मिश्रित शिक्षा प्रदान करने वाले विद्यालयों के वाहनों में महिला परिचालक को अनिवार्य रूप से तैनात करें। अल्पसंख्यक अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने जनपद में संचालित गैर मान्यता प्राप्त मदरसों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें। बैठक में समिति सदस्य उमेश द्विवेदी, श्रीचंद शर्मा, डॉ. मानसिंह यादव, डॉ. बाबूलाल तिवारी, रामतीर्थ सिंघल, डीएम मृदुल चौधरी, ललितपुर डीएम सत्य प्रकाश, जालौन डीएम राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एसएसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार, एसएसपी ललितपुर मो. मुश्ताक मौजूद रहे।
