A truck full of passengers collided heavily on Jhansi Kanpur highway

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

झांसी कानपुर हाईवे पर पूंछ से आगे अमरोख गांव के पास सवारियों से भरे आपे ऑटो को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को मोंठ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इनमें 7 लोगों की हालत नाजुक होने पर इनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उनका उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूंछ से एक सवारी से भरा आपे ऑटो मोंठ की ओर जा रहा था। इसमें जालौन चुरखी निवासी 43 वर्षीय गीता देवी अपनी बहन विमला देवी समेत दो बच्चों को लेकर गांव चुरखी वापस जा रही थी। आपे जैसे ही अमरोख से आगे निकला, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने आपे को टक्कर मार दी। आपे में बैठी सवारी सड़क पर जा गिरी। मौके पर गीता देवी समेत एक युवक ने दम तोड़ दिया। 

जानकारी के लिए बता दें कि युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि उसकी बहन विमला देवी, रामवती पति किशन, निवासी लवायन, त्रिवेणी निवासी लावयन, खुशी निवासी लावयन, अभिषेक निवासी ओरछा, सोना समेत अन्य लोग घायल हो गए। इन सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है वाहन चालक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *