झांसी। झांसी विकास प्राधिकरण ने करारी में बनकर तैयार ट्रांसपोर्ट नगर के पहले चरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोल दिया है। 16 फरवरी तक लोगों के पास रजिस्ट्रेशन कराने का मौका है। यहां 50 दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

करारी में लगभग 15 एकड़ में ट्रांसपोर्ट नगर का पहला पैच बनकर पिछले साल ही तैयार हो गया था। यहां सड़क का निर्माण होने से लेकर बिजली, पानी आदि सुविधाएं जेडीए ने विकसित कर दी हैं। बीते सितंबर में जेडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर की रेरा मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा था। वर्ष के अंत तक रेरा की मंजूरी भी मिल गई। अब जेडीए ने पंजीकरण खोल दिया है। पंजीकरण समय सीमा खत्म होने के अगले ही दिन 17 फरवरी को दुकानों की ई-नीलामी की जाएगी। जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि प्रत्येक दुकान 436 वर्ग फीट की है। हर दुकान का न्यूनतम आरक्षित मूल्य 16.27 लाख है।

अब दूसरे चरण को विकसित करने की तैयारी

जेडीए ने ट्रांसपोर्ट नगर को दो चरण में विकसित करने की योजना तैयार की है। दूसरे चरण की भी काफी जमीन क्रय की जा चुकी है। जेडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही दूसरे चरण को विकसित करने का काम शुरू हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *