{“_id”:”694e7f7ccd521422e801a827″,”slug”:”jhansi-a-trailer-truck-fell-into-the-canal-along-with-a-panipuri-cart-parked-on-the-highway-2025-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: ट्राला ट्रक हाईवे किनारे खड़े पानीपुरी ठेला समेत नहर में गिरा, छह के मरने की आशंका; दो के शव निकाले गए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 26 Dec 2025 06:32 PM IST
भीषण सड़क हादसे में ट्रक चालक समेत छह लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। नहर में गिरे लाेगों को निकालने के लिए पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
नहर में गिरे ट्रक को निकलवाती पुलिस – फोटो : संवाद
विस्तार
थाना चिरगांव और बड़ागांव सीमा पर एक ट्राला ट्रक हाईवे किनारे पानी के बतासा पी रहे तीन लोगों को ठेला समेत अपने साथ नहर में ले जाकर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में चालक समेत छह लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है। नहर से दो लोगों के शव निकाल लिए गए हैं।
Trending Videos
स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक कानपुर की ओर से झांसी की तरफ जा रहा था। ट्राला पर लोहे की चद्दर रखी थी। हाईवे पर पारीछा नहर के पास हाथ ठेला पर कुछ लोग पानी के बतासा पी रहे थे। इसी दौरान ट्रक ठेला समेत लोगों को अपने साथ लेकर नहर में जा गिरा। वहां पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस हाइड्रा मशीन की मदद से रेस्क्यू में जुटी हुई है। बताया जा रहा कि पास में खड़ी एक महिला यह खतरनाक मंजर देख कर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
रेस्क्यू करती पुलिस और मौके पर लोगों की भीड़ का वीडियो…