नववर्ष पर घूमने की योजना बना रहे यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट की जगह लंबी वेटिंग के अलावा नो-रूम मिल रहा है। वैष्णो देवी, तिरुपति जैसे धार्मिक स्थलों के अलावा मुंबई, गोवा, शिमला, कुल्लू-मनाली आदि पर्यटन स्थलों के नजदीकी स्टेशनों तक जाने के लिए भी टिकट उपलब्ध नहीं है। यात्री अब तत्काल टिकट के सहारे हैं। यह स्थिति 15 जनवरी तक की है।
रेलवे ने ट्रेनों में 60 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा दे रखी है। 24 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच धार्मिक व पर्यटक स्थलों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में माहभर पहले ही सीटें फुल हो गईं। अभी मुंबई, गोवा, मनमाड जाने वाली पंजाब मेल, गोवा एक्सप्रेस, पठानकोट एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में 10 जनवरी तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। पंजाब मेल जैसी ट्रेन के एसी कोच में लंबी वेटिंग के अलावा स्लीपर में नो-रूम है।
वहीं, जम्मू की तरफ जाने वाली झेलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में कंफर्म सीट उपलब्ध नहीं है। तिरुपति, चेन्नई, रामेश्वरम के लिए किसी भी ट्रेन में 15 जनवरी तक कंफर्म सीट नहीं है। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
