संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Tue, 16 Dec 2025 12:11 PM IST

सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज से निकल रहे डंपर ने सोमवार तड़के सुबह हाइट गेज तोड़कर फंस गया। सूचना पर एसएसई हेडक्वाटर व आरपीएफ मौके पर पहुंची व ट्रक जब्त कर चालक के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा में कार्रवाई कर दी है।


Jhansi: Dumper breaks height gauge of Sipri under bridge, RPF takes action

टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुआ हाइट गेज
– फोटो : संवाद



विस्तार


सीपरी बाजार रेलवे अंडर ब्रिज से निकल रहे डंपर ने सोमवार तड़के सुबह हाइट गेज तोड़कर फंस गया। सूचना पर एसएसई हेडक्वाटर व आरपीएफ मौके पर पहुंची व ट्रक जब्त कर चालक के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा में कार्रवाई कर दी है। अफसरों ने बताया कि हाइट गेज तोड़ने से रेलवे का करीब डेढ़ लाख का का नुकसान हुआ है।

Trending Videos

आरपीएफ प्रभारी बिरजेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब चार बजे सीपरी बाजार अंडर ब्रिज से निकल रहा रहा था। इस बीच डंपर हाइट गेज में फंस गया। डंपर चालक ने हाइट गेज तोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन वह हाइट गेज में फंस गया। मामले की सूचना पर एसएसई व आरपीएफ स्टॉफ मौके पर पहुंचा और हाइट गेज में फंसे डंपर को बाहर निकालकर जब्त कर लिया। चालक गोलू खान पुत्र जफर निवासी बिजौली थाना प्रेमनगर ने बताया कि वह ओवर ब्रिज से निकल रहा था, तभी अचानक हाइट गेज में फंस गया। अफसरों ने मौके पर क्षति का आंकलन किया तो 145000 रुपये पाई गई। आरपीएफ ने डंपर चालक के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा में कार्रवाई कर दी है। रात होने के कारण यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

हाइट गेज टूटने के बाद का वीडियो…







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *