डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर गंदगी और अव्यवस्थाओं को देख उपमुख्यमंत्री ने अक्षीक्षक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। हैरानी की बात यह है कि डिप्टी सीएम के आने का कार्यक्रम गुरसराय में पहले से तय था। जिसको लेकर प्रशासन तमाम तैयारियाें में जुटा रहा। इसके बाद भी सीएचसी में साफ-सफाई का अभाव देखने को मिला।
गंदगी देख भड़के
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक करीब दोपहर डेढ़ बजे गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल लेने पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने मरीजों से बात की तो पता चला कि वह दो घंटे से बैठे थे। इस पर उन्होंने अधीक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए सवाल-जवाब किए और तत्काल मरीजों का उपचार कराने के लिए निर्देशित किया। वहीं, अस्पताल परिसर के अंदर गंदगी देख भी डिप्टी सीएम नाराज दिखाई दिए। उन्होंने अधीक्षक से कहा यह क्या है, आप लोग क्या करते हैं, ऐसा होना चाहिए आकर देखिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के लिए निर्देशित किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए निर्देश
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिले इसके लिए मुख्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है, अस्पताल में सफाई व्यवस्था और जहां-जहां मरम्मत होनी है उसके लिए भी कहा गया है। दंत चिकित्सक के उपकरण में भी खामियां मिली हैं उनको भी ठीक करने के लिए कहा गया है।
हेलीपैड से सीधे सीएचसी पहुंचे
डिप्टी सीएम के विमान को उतारने के लिए गुरसराय में ही हेलीपैड बनाया गया था। दोपहर करीब 1 बजे वह गुरसराय पहुंचे। उनके आने को लेकर प्रशासन सुबह से ही उनकी तैयारियाें को लेकर जुटा था। हेलीपैड से उनका काफिला सीएचसी के लिए रवाना हुआ। अस्पताल में करीब वह डेढ़ घंटे रहे। इस दौरान उनके साथ गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत और एमएलसी बाबूलाल तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का सीएचसी में निरीक्षण के दौरान का वीडियो…
