एसआईआर अभियान के तहत बीएलओ महज तीन बार ही मतदाता के घर जाएंगे। इसके बाद भी मतदाता घर पर नहीं मिलते हैं तो उन्हें अनुपस्थित मानकर सूची तैयार की जाएगी, जिसे 30 नवंबर को संबंधित बूथ पर प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन एसआईआर फार्म भरने वाले मतदाताओं की परेशानी बढ़ गई है। वेबसाइट न खुलने से कई मतदाता फार्म भरने के लिए घंटों साइबर कैफे में बैठने के बाद लौट रहे हैं।
अनुपस्थित मतदाताओं को डाला जायेगा अलग सूची में
4 दिसंबर तक एसआईआर फार्म जमा कराने को लेकर बीएलओ से ज्यादा मतदाता परेशान हैं। वेबसाइट न चलने से फार्म अपलोड करने में घंटों लग रहा है। वहीं, बीएलओ के घर न पहुंचने की शिकायतें बढ़ रही हैं। इन सबके बीच उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने दावा किया है कि अब तक 60 प्रतिशत से अधिक मतगणना फार्म जमा हो चुके हैं। इसके अलावा आयोग के निर्देश पर बीएलओ मतदाता के घर तीन बार जाएगा। तीनों बार मतदाता नहीं मिलता है तो उसे अनुपस्थित मानकर ऐसे मतदाता की अलग सूची में नाम डाला जाएगा। ऐसे मतदाताओं की सूची 30 नवंबर को संबंधित बूथ पर भी प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता स्वयं भी बूथ पर जाकर फार्म जमा कर सकते हैं।
एक से अधिक जगह से मतदाता हैं तो डुप्लीकेट लिखकर जमा करें फार्म
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि जो एक से अधिक जगह से मतदाता हैं और उन्हें बीएलओ ने एक से अधिक फार्म दिए हैं तो वे जहां से मतदाता बने रहना चाहते हैं, वहां से मतगणना प्रपत्र भरकर जमा कराएं। जबकि अन्य जगहों से बीएलओ द्वारा दिए गए एसआईआर फार्म पर डुप्लीकेट लिखकर वापस कर दें। मतदाता यह भी लिखकर एसआईआर फार्म जमा करा सकता है कि उसका नाम यहां से काट दिया जाए। लेकिन बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए एसआईआर फार्म को जमा अवश्य करें।
सभी को फोटो चस्पा करने की जरूरत नहीं
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी फोटो एसआईआर फार्म में स्पष्ट दिखाई दे रही है, उन्हें नवीनतम फोटो चस्पा करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन जिनकी फोटो पहचान में नहीं आ रही है, उन्हें नवीनतम फोटो लगाना होगा।
