उल्दन के विजना गांव निवासी रतनलाल अग्रवाल (43) को कोछाभांवर के पास तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उनको मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
विजना निवासी रतनलाल हलवाई का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि सहालग के सीजन में रतनलाल का काम बढ़ गया था। बृहस्पतिवार रात ही वह काम के सिलसिले में पारीछा जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही वह कोछाभांवर के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। रतनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर समेत हाथ एवं पांव में में गहरी चोट आई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। शुक्रवार सुबह रतनलाल की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि रतनलाल ही परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों के जरिये चालक को तलाशा जा रहा है। ब्यूरो
