पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के साथ डकैती एवं रंगदारी के मामले में सह अभियुक्त अनिल यादव उर्फ मामा ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के साथ डकैती एवं रंगदारी के मामले में सह अभियुक्त अनिल यादव उर्फ मामा ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
20 नवंबर को भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने डकैती एवं रंगदारी मांगने के आरोप में पूर्व विधायक दीप नारायण एवं अखाड़ापुरा निवासी अनिल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनिल पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पूर्व विधायक की तलाश में उनके कई ठिकानों पर पुलिस दबिश दे चुकी लेकिन उसके हाथ कोई सुराग नहीं आया। पूर्व विधायक के सामने न आने पर पुलिस ने उनके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। अकाउंटेंट अशोक गोस्वामी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बुधवार को पूर्व विधायक के जमानतदार ऋषि यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।
अनिल की भी पुलिस तलाश रही थी लेकिन पुलिस के हाथ आने से पहले अनिल ने बेहद गुपचुप तरीके से सरेंडर अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी। शुक्रवार को जब तक पुलिस को भनक लगती वह कोर्ट के सामने हाजिर हो गया।
मामले की जानकारी देतीं एसपी सिटी प्रीति सिंह…