Unable to misdeed the miscreants threw the woman and her partner from the moving train

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

झारखंड के पलामू शहर निवासी 22 वर्षीय युवक अपने 32 वर्षीय रिश्तेदार महिला के साथ लखनऊ से गुजरात सूरत एक्सप्रेस में सवार होकर जा रहा था। ट्रेन के ग्वालियर से झांसी की ओर आगे बढ़ने पर जनरल कोच में सवार कुछ बदमाश महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे। इस पर युवक और महिला दोनों ट्रेन के गेट पर बैठ गए। लेकिन, इसके बाद भी युवकों ने पीछा नहीं छोड़ा और वे भी गेट पर आ गए। 

यहां उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। लेकिन, जब वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने महिला और उसके युवक साथी को चटरी चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। इस पर दोनों घायल हो गए। काफी देर बाद युवक को होश आया तो महिलाओं को हाथों में उठाकर पास में पास के गांव पहुंचा। वहां से एंबुलेंस के सहारे ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल ले गया। यहां महिला की हालत में सुधार है। रेलवे पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *