बिजौली ग्रोथ सेंटर के पास मुख्य पाइप लाइन में हुए लीकेज की मरम्मत करीब 14 घंटे में पूरी हो सकी। मरम्मत के चलते महानगर के दो तिहाई इलाके समेत पीएसी राजगढ़, मेडिकल कॉलेज, भेल समेत कई इलाकों में रविवार को पानी नहीं मिला। मरम्मत पूरा होने से सोमवार से इन इलाकों में जलापूर्ति बहाल होगी।
यह क्षेत्र हुए प्रभावित
कुछ दिनों पहले झांसी-ललितपुर हाईवे पर बिजौली स्थित ग्रोथ सेंटर के पास अदाणी टोटल गैस कंपनी ने गैस लाइन बिछाते समय मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी थी। इस वजह से वहां कई दिनों से पानी जमा हो रहा था। रविवार सुबह आठ बजे से जल निगम की ओर से मरम्मत कार्य आरंभ कराया गया। इसके चलते माताटीला बांध से बबीना के रास्ते जलापूर्ति बंद करनी पड़ी। रविवार को कैंट बोर्ड झांसी, बबीना, भेल, यूपीएसआईडीसी, आरएसपीएल, रामनाथ सिटी, पीएसी राजगढ़, एमईएस, मेडिकल कॉलेज समेत झांसी महानगर के करीब दो तिहाई इलाकों में सुबह एवं शाम जलापूर्ति नहीं हो सकी। हालांकि, दतिया फिल्टर की ओर से होने वाली जलापूर्ति पूर्ववत रही। जल निगम की ओर से मरम्मत के दौरान ड्रिल मशीन से खोदाई की गई लेकिन नीचे पत्थर मिलने की वजह से अलग-अलग जगह खोदाई करानी पड़ी।
सोमवार से होगी जलापूर्ति
जल निगम की ओर से शाम छह बजे तक मरम्मत पूरी हो जाने की बात कही गई थी लेकिन कई जगह अलग-अलग खोदाई करने से रात करीब दस बजे मरम्मत कार्य पूरा हो सका। अब सोमवार से ही जलापूर्ति आरंभ हो सकेगी। अधिशासी अभियंता मुकेश पाल सिंह के मुताबिक पाइप लाइन के मरम्मत का काम रविवार को करा लिया गया। सोमवार से नियमित आपूर्ति आरंभ होगी।
टैंकर से हुई जलापूर्ति
जिन इलाकों में दो पालियों में जलापूर्ति नहीं हो सकी वहां जल संस्थान की ओर से टैंकर भेजे गए। सीपरी बाजार, आवास विकास कॉलोनी, नंदनपुरा, तालपुरा, सीपी मिशन समेत अन्य मोहल्लों में भी टैंकर भेजे गए।
