स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत दो स्टार्टअप सरकार से फंड हासिल करने में कामयाब रहे। इन दोनों को कुल करीब 14.50 लाख की वित्तीय मदद दी गई। इनमें एक स्टार्टअप मशरूम आधारित उत्पाद तैयार करता है जबकि दूसरा स्टार्टअप लघु और मध्यम स्तर के उद्यमियों के उपभोक्ताओं की समस्या समाधान के लिए एआई आधारित टूल तैयार कर रहा है।

मशरूम से बिस्किट, चॉकलेट और पाउडर

कोछाभांवर निवासी प्रवीन वर्मा के स्टार्टअप मनुपुरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को सरकार ने 11 लाख का फंड स्वीकृत करते हुए 4.5 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। प्रवीण करीब दस साल से मशरूम की खेती कर रहे हैं। नाबार्ड की मदद से पांच हजार वर्ग फीट में मशरूम फार्म बनाया है। प्रवीन ने पिछले साल मार्च में अपने स्टार्टअप को इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत कराया था। प्रवीण के मुताबिक वह मशरूम से ड्राई मशरूम, बिस्किट, चॉकलेट, पाउडर, सप्लीमेंट आदि बनाते हैं। इसकी काफी मांग रहती है वहीं, जालौन निवासी वैशाली कुशवाहा के स्टार्टअप को भी सरकार ने 3.14 लाख का फंड स्वीकृत करते हुए 78 हजार रुपये जारी किया है। यह स्टार्टअप मई 2025 में इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत हुआ था।

उद्यमियों की मदद के लिए एआई टूल

वैशाली का स्टार्टअप सिहारी लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ऐसा एआई टूल विकसित कर रहा है जो लघु और मध्यम उद्यमियों को उपभोक्ताओं के समस्या समाधान में मदद करेगा। इंक्यूबेशन सेंटर प्रबंधक अनिल वर्मा के मुताबिक इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत स्टार्टअप को लगातार सरकार मदद कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें