{“_id”:”691ea898c91b74c32e0a6923″,”slug”:”jhansi-tractor-trolley-carrying-paddy-overturned-farmer-hit-and-died-2025-11-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: धान लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चपेट में आए किसान की मौत, ग्रामीण बोले- हादसे की वजह खराब सड़क”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:05 AM IST
सड़क की हालत जर्जर होने की वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतक रविंद्र समाधिया – फोटो : संवाद
विस्तार
सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सुबह की है। सड़क की खराब स्थिति की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है। मृतक किसान धान बेचने के लिए जा रहा था।
Trending Videos
घटनास्थल पर ही मौत
दर्दनाक घटना मोंठ तहसील क्षेत्र की है। ग्रामीणों के मुताबिक खड़ौआ निवासी 37 वर्षीय रविन्द्र समाधिया ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान बेचने के लिए मोठ आ रहा था। जैसे ही वह भांडेर मार्ग पर गैस एजेंसी के पास पहुंचा तभी अचानक ट्रॉली एक तरफ झुककर पलट गई और चालक उसकी चपेट में आ गया। बताया गया कि सड़क की हालत जर्जर होने की वजह से चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चालक की घटनास्थल पर ही दर्नाक मौत हो गई।