झांसी में दो निजी कॉलोनियां पहले से ही विकसित हो रही हैं। अब एक और प्राइवेट बिल्डर के प्रोजेक्ट को रेरा की मंजूरी मिल गई है। दूसरी तरफ, जेडीए का नई झांसी के फेज-2 का पंजीकरण भी नए साल में खोलने की तैयारी है। ऐसे में 1200 से ज्यादा लोगों के घर का सपना जल्द पूरा हो सकता है।
पैरामेडिकल कॉलेज के पास एक प्राइवेट कंपनी टाउनशिप विकसित कर रही है। जहां पर 411 भूखंड, डुप्लैक्स आदि का निर्माण कराया जाना है। इसके अलावा जेडीए की पीताम्बरा कॉलोनी के पास ही एक निजी बिल्डर द्वारा कॉलोनी विकसित की जा रही है। यहां करीब सौ लोगों को आवासीय सुविधा मिल सकेगी। इन दोनों कॉलोनियों को ही कुछ समय पहले रेरा की मंजूरी मिल चुकी है। अब सिमरधा में भी एक और निजी कॉलोनी को रेरा की मंजूरी मिल गई है। 16.26 करोड़ रुपये से 220 आवासीय इकाइयां विकसित की जानी हैं। इसके अलावा जेडीए की ओर से भी रुंदकरारी में विकसित हो रही नई टाउनशिप के दूसरे चरण का पंजीकरण जनवरी में खोलने की तैयारी है। यहां भी 500 से अधिक भूखंड का ई-लॉटरी के जरिये आवंटन किया जाएगा।
