वार्ड 27 डडियापुरा द्वितीय में नालियों की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। ये गंदगी से पटी पड़ी हैं। पार्क का भी बुरा हाल है। पाइप लाइन डलने के बाद कई सड़कें ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं। खुला ट्रांसफार्मर हादसों को दावत दे रहा है।

Trending Videos

इस वार्ड की आबादी करीब 15 हजार है। यहां शिवाजी नगर, आवास विकास-2, राजपूत कॉलोनी, डडियापुरा समेत कई इलाके आते हैं। आवास विकास कार्यालय के पास ही सड़क टूटी पड़ी है। यहां से राजपूत कॉलोनी की ओर भी जाने वाली सड़क के तिराहे पर गड्ढा हो जाने से पानी भर रहा है। राजपूत कॉलोनी के अंदर, शिवाजी नगर समेत कई जगहों पर पाइप लाइन डाली जने के बाद सड़कों की हालत खराब हो गई है। शिवाजी नगर से मंडी जाने वाले मार्ग पर खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इसके चारों तरफ जाल तक नहीं लगा है। आवास विकास के पार्क में झूले टूटे पड़े हैं। घास भी नहीं है। यहां भी खुला ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। अधिकतर लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। ऐसे में दिन ढलते ही यहां अंधेरा छा जाता है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *