वार्ड 32 पिछोर में सात से ज्यादा सड़कें कच्ची हैं। जो सड़कें ठीक थीं, उनकी जल निगम द्वारा पाइप लाइन डालने के बाद सही से मरम्मत नहीं कराई गई तो वे भी ऊबड़-खाबड़ हो गई हैं। इसके अलावा मुख्य मार्ग पर पुलिया टूटी होने से वाहन चालक गिर रहे हैं। नाला-नालियों की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है।

इस वार्ड की आबादी करीब 25 हजार है। वीरांगना नगर, गुमनावारा, महाराणा प्रताप नगर, पिछोर समेत कई मोहल्ले वार्ड में आते हैं। यहां वर्षों से जर्जर प्राथमिक विद्यालय पिछोर से बड़ी माता मंदिर के आगे तक सड़क निर्माण हुआ है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। इसके अलावा नारायण बाग के पीछे मोहल्ले में कच्ची एक किलोमीटर सड़क को पक्का करवाया गया है। इसके बावजूद वार्ड में नारायण बाग के पास और गुमनावारा में कई सड़कें कच्ची हैं। पिछोर तिराहा पर पुलिया टूट गई है। नाली कच्ची होने से सड़क पर गंदा पानी आता है। रात में टूटी पुलिया दिखाई नहीं देती और कई वाहन चालक इसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इसके अलावा वीरांगना नगर जेडीए कॉलोनी में दो पार्क और मास्टर कॉलोनी पिछोर में पार्क भी खस्ताहाल है।

स्वास्थ्य केंद्र जर्जर, बाहर बैठकर मरीज देखते हैं डॉक्टर

पिछोर तिराहा पर सरकारी स्कूल में बना आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत जर्जर है। चिकित्सक भी बाहर बैठकर मरीज देखते हैं। पार्षद का कहना है कि केंद्र की दीवारें चटक गई हैं। इनके गिरने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

पार्षद बोले- यह विकास कार्य हुए

आठ किलोमीटर की सड़कें बनीं

नए पोल समेत 225 सोलर लाइटें लगीं

20 सोलर, 10 हाईमास्ट लाइटें लगीं

नारायण बाग के पास से 550 मीटर नाला बना

यह बोले क्षेत्रवासी

निजी टेलीफोन कंपनी ने पिछोर में लाइन डाली, उसके बाद सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसे अब तक सुधारा नहीं गया है। नगर निगम को कार्रवाई करनी चाहिए। – रोहित प्रजापति

कुटी के मंदिर के पास नाला सफाई नहीं होती है। इससे नाले में सिल्ट जमी हुई है। बारिश के दौरान नाला उफनाने से सड़क पर जलभराव हो जाता है। – विकल्प वैद्य

पिछोर तिराहे पर दो साल से पुलिया टूटी पड़ी है। जबकि ये मुख्य मार्ग है। आए दिन पुलिया में गिरकर लोग घायल होते हैं। इसे जल्द सुधारा जाना चाहिए। – शिशुपाल सिंह

झांसी-कानपुर हाईवे से पिछोर होते हुए बड़ागांव गेट जाने वाला मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। नालियां भी कच्ची हैं। इसे जल्द सुधरवाया जाना चाहिए। – अजय यादव

यह बोले जनप्रतिनिधि

पिछोर वार्ड में नगर निगम की ओर से काफी काम करवाया गया है। आने वाले समय में और विकास कार्य करवाए जाएंगे। – बिहारी लाल आर्य, महापौर

ढाई साल के कार्यकाल में वार्ड में काफी सड़कें बनी हैं। तीन किलोमीटर की सड़कों के प्रस्ताव नगर निगम में दिए हुए हैं। इसके अलावा पार्क के सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव दे रखा है। अब बजट आया है, जल्द ही ये कार्य करवाए जाएंगे। – विष्णु यादव, पार्षद, वार्ड-32



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें