वार्ड 33 ओरछा गेट बाहर द्वितीय में मुर्गा मछली मार्केट होने से चारों तरफ दुर्गंध और गंदगी फैली रहती है। इसी के बगल में जूनियर हाईस्कूल बना हुआ है। यहां पढ़ने वाले बच्चों और स्टाफ को रोजाना इस मुसीबत का सामना करना पड़ता है। वार्ड में कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हैं। नाला भी गंदगी से पटा पड़ा है।
इस वार्ड की आबादी करीब 40 हजार है। यहां लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, नंदू कॉलोनी, लक्ष्मीगेट बाहर का मोहल्ला, नारायण बाग के आसपास समेत कई मोहल्ले आते हैं। सब्जी मंडी से नारायण बाग जाने वाला मुख्य मार्ग है, इसमें जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। खासकर बारिश के दौरान काफी परेशानी होती है। पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और हादसे का खतरा बना रहता है। लक्ष्मीगेट से सटे नाले में गंदगी जमा है।
सफाई के नाम पर औपचारिकता
क्षेत्रवासियों ने बताया कि हर बार बारिश के सीजन से पहले सफाई की औपचारिकता की जाती है और वर्षा के दौरान जलभराव होता है। इसी तरह लक्ष्मीपुरम कॉलोनी, श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के पीछे समेत कई जगहों पर सड़कें टूटी और नालियां कच्ची हैं। इससे गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।
पार्षद बोले- यह विकास कार्य हुए
ढाई किलोमीटर की सड़कें बनीं
नए पोल समेत 150 स्ट्रीट लाइटें लगीं
लक्ष्मीपुरम कॉलोनी से नाला निर्माण हुआ
आदर्श जूनियर हाईस्कूल का सुंदरीकरण हुआ
