वार्ड 47 तलैया में नाला चोक होने से बारिश के दौरान इलाके में जलभराव हो जाता है। घरों तक में गंदा पानी भर जाने से लोगों को काफी नुकसान होता है। इसके अलावा, झरना गेट के पास ड्रेन कवर न होने से अक्सर पशु गिर जाते हैं। यहां पुलिया भी क्षतिग्रस्त है।
इस वार्ड की आबादी करीब 14 हजार है। यहां तलैया, बेरीकुआं, हाथी खाना, फूटा चौपड़ा समेत कई मोहल्ले हैं। वार्ड में सैंयर गेट की ओर जाने वाली सड़क की साइड पटरी टूटी हैं। सबसे बड़ी समस्या तलैया मोहल्ले पर नाले पर हुए अतिक्रमण ने पैदा कर रखी है। इस कारण नाला आगे जाकर नाली में तब्दील हो गया है। नाले की ठीक से सफाई भी नहीं होती है।
सफाई व्यवस्था हुई प्रभावित
वार्ड में झरना गेट के पास घर के ऊपर से खतरनाक विद्युत लाइन गुजरी हुई है। खंभा को टेढ़ा कर दिया है। ऐसे में कभी भी हादसा होने का खतरा बना है। पार्षद का कहना है कि वार्ड में सैंयर गेट समेत कुछ और जगहों पर ऐसी लाइन गुजरी है। कई बाद विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वार्ड में पहले 28 कर्मचारी तैनात थे, अब सफाई कर्मियों की संख्या घटकर 16 रह गई है। इस कारण सफाई व्यवस्था भी प्रभावित है।
पार्षद बोलीं- यह विकास कार्य हुए
दो किलोमीटर की सड़कें बनीं
100 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें लगीं
प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प हुआ
मिनर्वा चौराहे का सुंदरीकरण कराया
