बुधवार सुबह सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के भोजला गांव निवासी अभय यादव (35) की लाश नहर में मिली। नहर में करीब 3 फुट गहरा पानी भरा था। मंगलवार शाम वह खेत जाने के लिए निकला था। रात में घर नहीं आया। सुबह से परिजन उसे तलाश रहे थे। अभय खेती किसानी करता था। वह एक हाथ से दिव्यांग था।
मंगलवार शाम को खेत में पानी लगाने के लिए वह खेत में गया था। परिजनों को लगा कि अभय खेत में ही रुक गया। सुबह भी उसके न आने पर परिजन उसे तलाशते हुए खेत पहुंचे। यहां भी वह नजर नहीं आया। कुछ दूर पर नहर में उसकी लाश पड़ी थी। ग्रामीणों ने ने इसकी सूचना परिजनों को दी। थोड़ी देर में परिवार के लोग भी पहुंच गए। उसके शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। परिजनों का कहना है कि अभी उसकी शादी नहीं हुई थी।
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही उसकी मौत की सही वज़ह मालूम चल सकेगी।