{“_id”:”69174b17da4f5e9f900cdd51″,”slug”:”jhansi-parlour-owner-hanged-herself-with-her-dupatta-inside-her-shop-2025-11-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: पार्लर संचालिका ने दुकान के अंदर दुपट्टे का फंदा बनाकर दी जान, मायके में रह रही थी पति से अलग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 14 Nov 2025 09:03 PM IST
मृतका के पिता प्रमोद ने बताया कि प्रभा की शादी वर्ष 2016 में गाजियाबाद निवासी नवीन गुर्जर से हुई थी। शादी के दो वर्ष बाद ही घरेलू कलह व प्रताड़ना से परेशान होकर वह एक वर्षीय बेटी ईशा को पति के पास छोड़कर मायके आ गई थी।
मृतका प्रभा देवी, फाइल फोटो – फोटो : संवाद
विस्तार
टहरौली कस्बा के साईं मार्केट में ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने दुकान के भीतर दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक दुकान का दरवाजा बंद रहने और अंदर से फोन की घंटी बजती रहने पर आसपास के लोगों को संदेह हुआ। डंडे से परदा हटाकर अंदर झांकने पर युवती को फांसी पर लटका देख लोग दहशत में आ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुलाया। साक्ष्य एकत्रित करने के बाद पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
किराए के कमरे में चला रही थी पार्लर
थाना टहरौली इलाके के ग्राम गढ़ीकरगांव निवासी 28 वर्षीय प्रभा देवी टहरौली कस्बा में किराए के कमरे में रहकर ब्यूटी पार्लर व जनरल स्टोर संचालित करती थीं। शुक्रवार शाम करीब चार बजे कुछ लड़कियां लहंगा लेने पहुंचीं तो दुकान अंदर से बंद मिली। आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया न मिलने के बाद संदेह होने पर बाहर से परदा हटाया गया, जहां अंदर का दृश्य देखकर लोग सन्न रह गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतका की मां, पिता और परिवारजन भी मौके पर पहुंच गए और बिलखने लगे।