सीपरी बाजार के आरी गांव में ओमप्रकाश (27) की सोमवार देर-रात सड़क हादसे में मौत हो गई। पिता के देर-रात वापस न लौटने पर वह उनको तलाशने निकला था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उसकी बाइक भिड़ गई। नाजुक हाल में उसे मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की सूचना मिलते ही उसकी गर्भवती पत्नी अचेत हो गई। परिवार में रोना-पिटना मच गया।
मूल रूप से उनाव बालाजी निवासी ओमप्रकाश अपने पिता कालका प्रसाद के साथ भोजला मंडी में प्राइवेट काम करता था। परिजनों का कहना है कि सोमवार को उसके पिता काम करने आए थे लेकिन, देर-रात तक घर नहीं लौटे। मोबाइल पर भी उनसे संपर्क नहीं हो सका। उनको तलाशने के लिए ओमप्रकाश बाइक से निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरी गांव के पास अचानक मोड़ पर सामने से दूसरी बाइक आ गई। दोनों ही अपनी बाइक नहीं संभाल सके। उनके बीच भिड़ंत हो गई। ओमप्रकाश सिर के बल सड़क पर जा गिरा। उसके सिर, हाथ एवं पांव में गहरी चोट आ गई। पुलिस ने उसे मेडिकल अस्पताल भेजा। यहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल जा पहुंचे। परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश छह बहनों के बीच इकलौता भाई था। सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के मुताबिक दूसरे बाइक सवार का पता लगाया जा रहा है।
