बरुआसागर के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर के पुजारी विशाल कुशवाहा (22) की मौत के बाद घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। करीब 23 सेकेंड लंबे सीसीटीवी फुटेज में हत्यारोपी पुजारी को लोहे के माइक स्टैंड से बेरहमी से मारता हुआ दिखाई पड़ रहा है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करके उनकी तलाश में जुट गई है। दोनों के बीच के आपसी विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है।
निगौना खैरा गांव निवासी विशाल पिछले करीब डेढ़ साल से मनसिल माता मंदिर में पुजारी था। विशाल के परिजनों का कहना है कि मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले बालाराम उर्फ बाला से उसका कुछ समय से विवाद चल रहा था। इस वजह से बाला पुजारी से रंजिश रखता था। दो दिसंबर रात करीब आठ बजे विशाल पूजा की तैयारी कर रहा था, तभी बाला अपने जीजा सलिल के साथ मंदिर में आया। विशाल को आवाज देकर बाहर बुलाया। विशाल के आते ही उनके बीच गाली गलौज होने लगी। आरोपियों ने विशाल को पहले बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसका गला घोंटकर वहां से भाग निकले।
दोबारा आकर फिर किया हमला
शोर-शराबा सुनकर लोग पहुंच गए। उसके कुछ देर बाद बाला दोबारा आ गया। जब तब लोग कुछ समझ पाते उसने पास में रखे माइक स्टैंड को उठाकर पुजारी के सिर में दनादन कई वार कर डाले। इससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। विशाल को अचेत हाल में लेकर लोग मेडिकल अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी हालत नाजुक होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। शनिवार को विशाल ने ग्वालियर में दम तोड़ दिया। उधर, विशाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। विशाल की शादी नहीं हुई थी। धार्मिक वृत्ति का होने के नाते वह मंदिर में ही रहता था।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर बालाराम उर्फ बाला एवं उसके जीजा सलिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है।
वारदात का सीसीटीवी फुटेज…
