अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Tue, 16 Dec 2025 05:51 AM IST

एसएसपी ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल में गुमशुदा मोबाइल को दर्ज कराने की सुविधा है। यहां गुमशुदगी दर्ज होने के बाद सर्विलांस सेल को इन गुमशुदा मोबाइल की तलाश में लगाया गया था।


Jhansi: Police returned lost mobile phones worth Rs 48 lakh to 203 people.

खोए मोबाइल पाकर खुशी से एसएसपी के साथ फोटो खिचवाते लोग
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पुलिस ने गुम हुए 203 फोन उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए। सोमवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन में यह मोबाइल उनको सौंपे। गुम मोबाइल दोबारा से पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इन सभी मोबाइल की कीमत कुल करीब 48 लाख रुपये आंकी गई।

Trending Videos

एसएसपी ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल में गुमशुदा मोबाइल को दर्ज कराने की सुविधा है। यहां गुमशुदगी दर्ज होने के बाद सर्विलांस सेल को इन गुमशुदा मोबाइल की तलाश में लगाया गया था। सर्विलांस टीम ने लंबी कवायद के बाद गुमशुदा 203 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इनमें से कई मोबाइल फोन कई साल से गुम थे। इनके स्वामियों को फोन करके आज पुलिस लाइन बुलाया गया। कई मोबाइल धारकों को अपने मोबाइल फोन के दोबारा से मिल जाने का यकीन नहीं था। दोबारा से मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे।

मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, जानकारी देते एसएसपी बीबी जीटीएसमूर्ति…







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें