पुलिस ने गुम हुए 203 फोन उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए। सोमवार को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन में यह मोबाइल उनको सौंपे। गुम मोबाइल दोबारा से पाकर उनके चेहरे खिल उठे। इन सभी मोबाइल की कीमत कुल करीब 48 लाख रुपये आंकी गई।
एसएसपी ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल में गुमशुदा मोबाइल को दर्ज कराने की सुविधा है। यहां गुमशुदगी दर्ज होने के बाद सर्विलांस सेल को इन गुमशुदा मोबाइल की तलाश में लगाया गया था। सर्विलांस टीम ने लंबी कवायद के बाद गुमशुदा 203 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इनमें से कई मोबाइल फोन कई साल से गुम थे। इनके स्वामियों को फोन करके आज पुलिस लाइन बुलाया गया। कई मोबाइल धारकों को अपने मोबाइल फोन के दोबारा से मिल जाने का यकीन नहीं था। दोबारा से मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे।
मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, जानकारी देते एसएसपी बीबी जीटीएसमूर्ति…