पूर्व विधायक दीपनारायण यादव के करीबी अनिल यादव उर्फ मामा को पुलिस ने बृहस्पतिवार को रिमांड पर लिया। पुलिस उसे उसके पैतृक गांव अखाड़ापुरा ले गई। यहां आरोपी के घर से पुलिस ने लूटी गई रकम में से पांच हजार रुपये बरामद कर लिया। इसके बाद उसे जेल में दाखिल कर दिया। अभी तक इस मामले में पुलिस 15 हजार रुपये बरामद कर चुकी है।
पुलिस बोली- छिपाकर रखा था पैसा
बृहस्पतिवार सुबह दस बजे मोंठ पुलिस जिला कारागार में अनिल यादव को कस्टडी में लेने पहुंची। अनिल के अधिवक्ता मनीष यादव की मौजूदगी में पहले अनिल का मेडिकल कराया गया। इसके बाद मोंठ पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर उसे अखाड़ापुरा गांव पहुंची। यहां उससे घटना स्थल के बारे में पुलिस ने पूछा। इसके बाद अनिल को लेकर उसके घर पहुंची। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच हजार रुपये घर के अंदर रखे सोफे से बरामद किए। पुलिस के मुताबिक यह पैसा उसमें छिपाकर रखा गया था। पुलिस उसे लेकर शाम करीब पांच बजे कोर्ट पहुंची। शाम छह बजे से पहले उसे जेल में दाखिल कर दिया गया।
अब तक 15 हजार हो चुके बरामद
डकैती व रंगदारी मामले में मोंठ पुलिस ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह एवं अनिल यादव उर्फ मामा समेत अन्य के खिलाफ डकैती डालकर 32 हजार रुपये लूटने एवं रंगदारी मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की थी। पूर्व विधायक दीपनारायण भी कुछ दिनों पहले आत्मसमर्पण कर चुके। आरोपियों के आत्मसमर्पण करने के बाद लूट की रकम बरामद करने के लिए पुलिस ने रिमांड मांगी थी। पुलिस पूर्व विधायक के अकाउंटेंट अशोक गोस्वामी से दस हजार रुपये की बरामदगी कर चुकी है।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी अनिल यादव को रिमांड पर लिया था। उसकी निशानदेही पर उसके घर से यह रकम बरामद हुई है। लूट की शेष राशि भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
अजय कुमार श्रोत्रिय, सीओ मोंठ
पूर्व विधायक को भी रिमांड पर लेने की तैयारी
लूट की पूरी रकम अभी तक बरामद नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक ने लूट की रकम को बांट दिया था। इसमें से अभी तक 15 हजार रुपये बरामद किए जा चुके जबकि 17 हजार रुपये नहीं मिल सके। पुलिस अब इस रकम की बरामदगी के लिए पूर्व विधायक दीपनारायण को भी कस्टडी में लेने की तैयारी में है। इसके लिए उसकी ओर से एमपी/एमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी।
