सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ न्यायालय जिलाधिकारी के आदेश पर करीब सवा 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के आदेश पर बृहस्पतिवार को एसपी सिटी के निर्देशन में सीओ सिटी व नवाबाद थाना प्रभारी की टीम ने मून सिटी पहुंचकर कुर्की नोटिस चस्पा किया। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक के निवास पर दो गवाहों के समक्ष कुर्की नोटिस चस्पा किया गया है।
मोंठ कोतवाली में पिछले दिनों दर्ज हुए मारपीट व डकैती प्रकरण में लापता चल रहे पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक मामलों में न्यायालय जिलाधिकारी ने गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। न्यायालय ने दीपनारायण यादव पुत्र बलभद्र निवासी गांव बूढ़ावली थाना मोंठ के विरुद्ध अवैध एवं अनियमित ढंग से अर्जित की गई 20 करोड़ 26 लाख 52 हजार रुपये की चल/अचल संपत्ति को जब्त करने के आदेश जारी किए हैं।
एसएसपी के आदेश पर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम व थाना प्रभारी नवाबाद जेपी पाल ने फोर्स के साथ आदेश की तामील कराने के लिए वांछित अभियुक्त की अनुपस्थिति में मून सिटी अपार्टमेंट, 11वीं मंजिल पर गवाहों की मौजूदगी में आदेश की प्रति चस्पा कर दी है।
मामले की जानकारी देतीं एसपी सिटी प्रीति सिंह…
