प्रेमी ने मंगेतर के पास युवती की अश्लील तस्वीरें भेज दीं। इनको देखकर ससुराल जनों ने रिश्ता तोड़ दिया। युवती का कहना है कि आरोपी उसे दूसरी जगह शादी न करने के लिए धमका रहा है। उसकी बात न मानने पर जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। युवती ने आरोपी के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले इंस्टाग्राम के जरिये उसकी पहचान अरुण निवासी दुबरा से हुई थी। कुछ समय बाद दोनों मिलने लगे। इसी दौरान अरुण ने उसकी अश्लील तस्वीर एवं वीडियो बना लिया। इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। 12 फरवरी 2026 को बरात आनी थी। यह बात जब अरुण को पता चली तो वह नाराज हो गया। युवती को उसने धमकाना शुरू कर दिया। युवती ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन अरुण अपनी जिद पर अड़ा था। इसी बीच उसने उसके मंगेतर का नंबर पता करके उसकी तस्वीर और वीडियो उसे भेज दिया। तस्वीरें मिलने के बाद मंगेतर ने रिश्ता तोड़ लिया। उसने शादी करने से इन्कार कर दिया।
अब आरोपी युवक दूसरी जगह शादी तय करने से भी रोक रहा है। उसने वहां भी उसकी तस्वीरें भेज देने की धमकी दी। युवती को बात न मानने पर जान से मार डालने की धमकी दे रहा है। यह बात पीड़िता ने अपने परिजनों को बताई। परिजनों के साथ पहुंचकर उसने सीपरी बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सीपरी बाजार थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के मुताबिक आरोपी को तलाश किया जा रहा है।