
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झांसी-ललितपुर हाइवे पर बबीना टोल प्लाजा के पास सोमवार सुबह मूंगफली से लदी पिकअप टायर फटने से पलट गई। इस दौरान पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार बाद उन्हें छुट्टी दे दी। वहीं, युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार, ललितपुर के पूराकलां थाना क्षेत्र के नत्थीखेड़ी गांव का निवासी घनश्याम (38) गांव के कई लोगों के साथ मूंगफली बेचने झांसी आ रहा था। उसके साथ गब्बर, करतार, मातादीन, प्रकाश समेत कुल सात लोग पिकअप में सवार थे। घनश्याम मूंगफली के बोरे पर पीछे बैठा था। पिकअप में सवार किसानों का कहना है जैसे ही टोल प्लाजा के पास पिकअप पहुंची, पिछला टायर अचानक फट गया। पिकअप लहराकर सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
पिकअप पलटने से घनश्याम समेत अन्य लोग उसके नीचे दब गए। हादसे के बाद शोर-शराबा मच गया। कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई। सिर्फ घनश्याम ही गंभीर रूप से घायल था, जबकि गब्बर, करतार समेत अन्य दूर जा गिरे थे। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते पहुंच गए। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार के मुताबिक, टायर फटने से हादसा हुआ। छह लोगों को चोट आई है। यह सभी खतरे से बाहर हैं।