रेलवे पुलिस अधीक्षक के निजी फॉलोअर प्रमोद सरसइया की हत्या प्रेम संबंधों के चलते हुई थी। पुलिस ने शनिवार को इसका खुलासा कर दिया। छानबीन में मालूम चला कि प्रमोद का हत्यारोपी राहुल की बहन से प्रेम संबंध था। इस वजह से राहुल उससे खुन्नस रखता था। बुधवार को धमकाने के लिए प्रमोद को उसने दारू पार्टी के बहाने बुलाया था। यहां अपने दोस्तों की मदद से हत्या करके फरार हो गया। शनिवार को सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी हो चुका था विवाद
एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि रेलवे कॉलोनी निवासी प्रमोद के पड़ोस में ही राहुल उर्फ माली एवं कैलाश उर्फ टकलू रहते थे। प्रमोद का इनकी एक बहन से प्रेम संबंध था। यह बात राहुल को पसंद नहीं थी। कई बार इसको लेकर प्रमोद और राहुल के बीच विवाद भी हुआ। प्रमोद को बहन से दूर रहने के लिए राहुल कई बार धमका चुका था। बुधवार को दारू पार्टी के बहाने प्रमोद को सिमरधा बांध बुलाया। राहुल का इरादा था कि यहां अपने दोस्तों के साथ प्रमोद को धमकाएगा। राहुल के साथ कैलाश, शिव एवं धीरज भी पहुंचे थे। सभी ने साथ में शराब पी। इस दौरान प्रमोद और राहुल के बीच गाली-गलौज होने लगी। उसी बीच दोस्तों की मदद से राहुल ने प्रमोद पर पत्थर से हमला कर दिया।
सीडीआर खंगालने से लगे सुराग
प्रमोद की बहन अंजना की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की। सीडीआर खंगालने पर पुलिस के हाथ अहम सुराग आए। सुरागकशी करके पुलिस ने राहुल कैलाश, शिवम एवं धीरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सभी ने हत्या में शामिल होने की बात मानी। एसएसपी के मुताबिक आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया गया।
