
बारिश के चलते उफान पर नदी नाले
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिपरजॉय तूफान के बाद मध्य प्रदेश समेत अन्य इलाकों में हो रही जोरदार बारिश के चलते कई नदियां एवं बरसाती नाले उफनाने लगे हैं। निवाड़ी से निकलने वाला ठुकरवा नाले के उफनाने से उसका पानी बरुआसागर के धमना- परीछा रोड के ऊपर से बह रहा है।
लिपटा से करीब 4 फीट ऊपर से पानी बह रहा है। इसके चलते यातायात ठप पड़ गया है। उजयान, पठा के आसपास के कई गांवों का संपर्क भी टूट गया है। इसको देखते हुए आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, जनपद सुखन ई नदी समेत अन्य नदियों का जलस्तर में ही बढ़ गया है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। गांव को भी अलर्ट किया गया है।
