बुंदेलखंड विवि अब ललितपुर के राजकीय बाल संप्रेषण गृह के अपचारियों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगा। न सिर्फ काउंसलिंग से नकारात्मकता को सकारात्मकता सोच में बदलने का प्रयास होगा बल्कि ऑनलाइन क्लास लगाकर शिक्षित भी करेगा। कई तकनीकी पढ़ाई भी कराई जाएंगी, ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके।
बीयू टीम ने मौके पर पहुंचकर जाना हाल
विवि के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने बताया कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बाल संप्रेक्षण गृह, नारी निकेतन आदि में रहने वालों को जीवन की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कहा है। कुलपति ने बताया कि विगत दिनों विवि महिला अध्ययन केंद्र और समाज कार्य विभाग के शिक्षकों की टीम को ललितपुर के राजकीय बाल संप्रेषण गृह में भेजा गया ताकि वहां की व्यवस्थाओं को जरूरत के हिसाब से सुधारा जा सके। तय हुआ कि राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी, जहां ऑनलाइन पठन-पाठन कराया जा सके। जल्द कुछ पुस्तकों को भी विवि देगा। इसके अलावा मेडिटेशन, योग, पर्सनालिटी डेवलपमेंट की दिशा में भी काम किया जाएगा।
बाल संप्रेक्षण गृह को लेकर जानकारी देते कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय…