बुधवार सुबह सीपरी बाजार के बिहारी चौराहे के पास रक्सा हाईवे पर स्थित एक कचरा संग्रहण केंद्र में अचानक आग भड़क उठी। आग लगने से चारों ओर घना धुआं छा गया। आग की लपट दूर से दिखने लगी। आग फैलती देख वहां खलबली मच गई। कुछ ही देर में आग ने पूरा कचरा केंद्र को अपनी चपेट में ले लिया।

Trending Videos

आसपास के लोगों की सूचना पर थोड़ी देर में दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना पर संचालक अश्विनी भी मौके पर पहुंच गए। उनका कहना था कि आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। सीएफओ राज किशोर राय के मुताबिक आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल सका है। इसकी जांच कराई जा रही है।

आग बुझाते दमकल कर्मी…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *