मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम ग्राम पंचायत भानपुरा निवासी नाथूराम (43) ने जहर खा लिया। वह भानपुरा में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। नाथूराम ने बताया कि वह बीएलओ का काम के अलावा और भी कार्य देख रहा है।
काम के दबाव में उठाया कदम
बीएलओ का कहना है कि एसआईआर व विभागीय कार्य के दबाव के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। केवाईसी करने के लिए चेहरे की फोटो लग रही है, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं आने से वह परेशान है। लगातार अधिकारी उस पर एसआईआर व केवाईसी फीडिंग के लिए दबाव बना रहे थे। जिसके चलते आज शाम उसने यह कदम उठाया है। जानकारी मिलने पर पुत्र निर्देश उपचार के लिए मऊरानीपुर अस्पताल लाया। यहां प्राथमिक उपचार किया गया।
सीएचसी में विषाक्त के सेवन को लेकर जानकारी देता बीएलओ नाथूराम…