संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन

Updated Thu, 11 Dec 2025 12:08 AM IST

बीएलओ ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। गंभीर हालत में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में वह ग्राम पंचायत भानपुरा में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है।


Jhansi: BLO consumed poison, said- he took this step due to workload.

सीएचसी में बीएलओ का हाल लेतीं एसडीएम श्वेता साहू
– फोटो : संवाद



विस्तार


मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम ग्राम पंचायत भानपुरा निवासी नाथूराम (43) ने जहर खा लिया। वह भानपुरा में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है। नाथूराम ने बताया कि वह बीएलओ का काम के अलावा और भी कार्य देख रहा है।

Trending Videos

काम के दबाव में उठाया कदम

बीएलओ का कहना है कि एसआईआर व विभागीय कार्य के दबाव के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन किया है। केवाईसी करने के लिए चेहरे की फोटो लग रही है, लेकिन गांव में नेटवर्क नहीं आने से वह परेशान है। लगातार अधिकारी उस पर एसआईआर व केवाईसी फीडिंग के लिए दबाव बना रहे थे। जिसके चलते आज शाम उसने यह कदम उठाया है। जानकारी मिलने पर पुत्र निर्देश उपचार के लिए मऊरानीपुर अस्पताल लाया। यहां प्राथमिक उपचार किया गया।

सीएचसी में विषाक्त के सेवन को लेकर जानकारी देता बीएलओ नाथूराम…

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *