बुंदेलखंड विवि के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे निष्कासित किए गए 14 छात्रों को समता हॉस्टल से बाहर निकालने पहुंची। टीम के आने की भनक लगते ही छात्रों ने हॉस्टल की बिजली काट दी। चार कमरों में ताला लगाकर छात्र चले गए तो टीम ने दूसरा ताला लगाकर कमरों को सील कर दिया। छह छात्रों को हॉस्टल से बाहर कर दिया गया। इस दौरान कमरों से आठ हीटर मिले। वॉशरूम से तोड़ा गया एक्जॉस्ट फैन भी मिला।
छात्रों ने कर दी थी तोड़फोड़
लार्ड बुद्धा हॉस्टल से समता हॉस्टल में शिफ्टिंग का छात्रों ने विरोध किया था। इससे छात्रों में नाराजगी थी। बृहस्पतिवार की रात समता हॉस्टल के छात्रों ने छत पर पहुंचकर हंगामा करते हुए सोलर प्लांट तोड़ दिया। साइन बोर्ड ही नहीं पानी की टंकियां भी जला दीं। कुलपति के निर्देश पर गठित टीम ने विवि को हुए करीब 3.50 लाख रुपये की भरपाई चिह्नित छात्रों से करने और हॉस्टल से निष्कासित करने की संस्तुति की।
कमरों को किया गया सील
बीयू प्रशासन के आदेश पर शाम पांच बजे चीफ प्रॉक्टर प्रो. आरके सैनी, प्रवोस्ट प्रो. मुन्ना तिवारी, वार्डन डॉ. संतोष पांडेय, डॉ. प्रशांत मिश्रा आदि सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ पहुंचे। जब तक टीम पहुंची, छात्रों बिजली कट कर दी। मौके पर अंधेरा हो गया। टीम ने बिजलीकर्मी को बुलाकर आपूर्ति बहाल करवाई। इस दौरान टीम को एक कमरे में दो चिह्नित छात्र मिले, जिनका सामान सुरक्षाकर्मियों ने बाहर किया। चार कमरों में छात्र ताले लगाकर चले गए थे, जिसे सील कर दिया गया।
कमरों से मिले हीटर, अब लगेगा जुर्माना
चेकिंग के दौरान टीम को आठ हीटर मिले हैं, जिनका उपयोग छात्र चोरी-छुपे कर रहे थे। प्रवोस्ट प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि जिन छात्रों के कमरों से यह सामान मिला है, उनसे पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। जल्द ही हर हॉस्टल के कमरों की जांच की जाएगी।
हॉस्टल में पहुंचे बीयू प्रशासन की कार्रवाई का वीडियो…
