{“_id”:”692a9c53b41541c10d027851″,”slug”:”jhansi-students-created-ruckus-in-bu-s-samata-hostel-set-tanks-on-fire-after-vandalism-2025-11-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi: बीयू के समता हॉस्टल में छात्रों ने काटा बवाल, तोड़फोड़ के बाद टंकियों में लगाई आग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के लार्ड बुद्धा हॉस्टल से शिफ्ट किए गए दर्जनों छात्रों ने बृहस्पतिवार की रात समता हॉस्टल में जमकर बवाल काटा। उन्होंने छत पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। पानी की टंकियों में आग लगा दी। दो सोलर प्लांट भी तोड़ दिए।
बवाल में छत पर रखी टंकी जलकर हुई खाक – फोटो : संवाद
विस्तार
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के लार्ड बुद्धा हॉस्टल से शिफ्ट किए गए दर्जनों छात्रों ने बृहस्पतिवार की रात समता हॉस्टल में जमकर बवाल काटा। उन्होंने छत पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। पानी की टंकियों में आग लगा दी। दो सोलर प्लांट भी तोड़ दिए। इस मामले में दस छात्रों को चिह्नित कर उनको हॉस्टल छोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। विवि प्रशासन ने तोड़फोड़ में पांच लाख रुपये की क्षति आंकी है।
Trending Videos
10 छात्रों को हॉस्टल छोड़ने का नोटिस
नवप्रवेशित छात्रों से आए दिन मारपीट की शिकायत पर विवि प्रशासन ने कुछ माह पहले लार्ड बुद्धा हॉस्टल के वरिष्ठ छात्रों को समता हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया था। इस फैसले से वरिष्ठ छात्र अंदर ही अंदर काफी आक्रोशित थे। 25 नवंबर को हॉस्टल के छात्रों ने छत पर पहुंचकर देर रात हंगामा किया था। बृहस्पतिवार रात छात्र फिर बड़ी संख्या में हॉस्टल की छत पर पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहां रखी कुर्सियां, मेज भी तोड़ दीं। सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो उनके ऊपर टूटी कुर्सियां फेंक दीं। हंगामा बढ़ने पर हॉस्टल कर्मियों ने चीफ प्रॉक्टर और वार्डन को सूचना दी। दोनों हॉस्टल पहुंचे लेकिन छात्रों का हंगामा देख लौट गए। शुक्रवार सुबह प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य दोबारा हॉस्टल पहुंचे। उनके निर्देश पर सुरक्षा कर्मियों ने 10 छात्रों को हॉस्टल छोड़ने का नोटिस चस्पा किया। इस पर हंगामा हो गया।