बुंदेलखंड विवि के हिंदी विभाग में दो शिक्षकों के बीच चल रहे विवाद से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। यह हाल तब है जब बीयू प्रशासन 29 नवंबर से परीक्षाएं शुरू करने का कार्यक्रम जारी कर चुका है।
कला संकायाध्यक्ष (डीन आर्ट्स) प्रो. पुनीत बिसारिया और पूर्व डीन प्रो. मुन्ना तिवारी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, जो अब खुलकर सामने आ गया है। दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इससे संबंधित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। विवाद का परिणाम यह है कि हिंदी विभाग में पठन-पाठन प्रभावित है। कुलसचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रों का हित सर्वोपरि है। अनुशासित माहौल बना रहे, इसके लिए बृहस्पतिवार को हरसंभव सख्त कदम उठाया जाएगा।
