बबीना पुलिस ने बीस हजार की इनामी हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। अपनी बहन के साथ मिलकर जीजा की हत्या करने के बाद से वह फरार थी। पुलिस करीब दो महीने से उसे तलाश रही थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

Trending Videos



सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि थाना बड़ागांव के बराठा गांव निवासी ओमप्रकाश की 14 सितंबर को पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई थी। उसके पिता रामलाल ने उसकी पत्नी हरकुंवर समेत साली हरदेवी एवं अमर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए बबीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बबीना पुलिस ने कुछ दिनों बाद ही अमर सिंह एवं उसकी पत्नी हर कुंवर को गिरफ्तार कर लिया था जबकि हरदेवी पुलिस को चकमा देकर भाग निकली थी। पुलिस उसकी तलाश में थी। रविवार को हरदेवी के झांसी से बैदोरा जाने वाली रोड पर सीकेजी काॅलेज के पास मौजूद होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें