महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर तीन के सामने अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर निगम दस्ते को भारी विरोध झेलना पड़ा। कार्रवाई के दौरान जेसीबी से एक झोपड़ी तोड़ दी गई। इससे नाराज महिला ने जमकर हंगामा किया। उसे काबू करने में पुलिस बल के भी पसीने छूट गए। पुलिस के सामने महिला ने खुद को आग लगाने की कोशिश की। सिर में ईंट मारकर खुद को घायल कर दिया। हंगामे एवं विरोध को देखते हुए निगम दस्ता कार्रवाई बीच में छोड़कर लौट आया।
दरोगा के सामने ही अपने सिर में मारी ईंट
मंगलवार दोपहर निगम दस्ता पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक से तीन के बीच सड़क पटरी के अवैध कब्जे को हटाने पहुंचा था। दस्ते ने यहां से सभी ठेलों वालों को खदेड़ते हुए उनको दोबारा आने से रोकने के लिए तार बांध दी। यहां से गेट नंबर तीन के पास पटरी पर मौजूद गुमटी हटाई के साथ झोपड़ी भी तोड़ दी। यह देखते ही झोपड़ी में रहने वाली गुड्डी वाल्मीकि ने हंगामा कर दिया। वह माचिस निकालकर खुद को आग लगाने की कोशिश करने लगी। यह देख अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी नवीन तिवारी ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन, वह मानने को राजी नहीं हुई। दरोगा के सामने ही ईंट उठाकर सिर में मार ली। चौकी प्रभारी ने उससे ईंट छीन ली।
हंगामा बढ़ता देख लौटी टीम
महिला काफी देर तक हंगामा करती रही। कुछ देर बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। आसपास के दुकान जुट गए। वह भी विरोध करने लगे। हंगामा बढ़ने पर टीम लौट आई। उधर, गुड्डी का कहना है उससे ठेला हटाने को कहा गया था, वह उसे हटा लिया था। इसके बाद भी जेसीबी से उसकी रहने की झोपड़ी तोड़ दी। पूरा सामान खराब हो गया। उसका कहना है कि हमें पेट भरने दीजिए और कुछ नहीं चाहिए। अपर नगर आयुक्त राहुल यादव का कहना है कि इन सभी को पास में बने वेडिंग जोन में भेजा जा रहा है। यह दुकानदार वहां न जाकर विरोध कर रहे हैं।
पहले भी हटाने पर हो चुका विरोध
मेडिकल कॉलेज के आसपास से पटरी दुकानदारों को हटाने के लिए निगम दस्ते पहले भी कई बार कोशिश कर चुका लेकिन, भारी विरोध के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी। पिछले साल अतिक्रमणरोधी दस्ते के सामने पटरी दुकानदार तपती सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे थे। इस वजह से दस्ता कार्रवाई नहीं कर सका। निगम प्रशासन का कहना है कि सड़क पटरी पर अतिक्रमण होने से ट्रैफिक जाम के साथ ही पिंक टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा। इन दुकानदारों को बगल में बने वेडिंग जोन में भेजा जा रहा है।
अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम और पुलिस के सामने हंगामा करती महिला…
