सेमरी टोल प्लाजा पर शनिवार को टोल कटवा रही एक कार में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे खड़ी दूसरी कार से जा टकराई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा एक कर्मी घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उरई की ओर से झांसी जा रही कार टोल बूथ पर भुगतान के लिए रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने अचानक कार में टक्कर मार दी। बताया गया कि ट्रक हेल्पर चला रहा था, जिससे वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह दुर्घटना हो गई। हादसे में घायल टोलकर्मी रमाकांत रिछारिया को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर झांसी रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस कार और ट्रक को थाने ले आई।
सेमरी टोल पर बेकाबू ट्रका का वीडियो…