मंगला-लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस से पत्नी व बेटे के साथ जा रहे यात्री मोहम्मद हनीफ (43) की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। वह हार्ट की बीमारी से ग्रसित था और एर्नाकुलम से इलाज कराकर लौट रहा था।
एर्नाकुलम से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही मंगला-लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस के आरक्षित कोच एस-2 में सवार मोहम्मद हनीफ, पत्नी हसीरुद्दीन व बेटे मोहम्मद कैफ के साथ एर्नाकुलम से लौट रहा था। रास्ते में अचानक हनीफ की हालत बिगड़ गई। वह अचेत हो गया। यात्रियों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। डिप्टी एसएस रेलवे डॉक्टर के साथ झांसी स्टेशन पर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच कर यात्री को मृत घोषित कर दिया। पत्नी व बेटे मोहम्मद कैफ ने बताया कि वह बाराबंकी के गांव अंबियापुर थाना नकटौली के रहने वाले हैं। उसके पिता हार्ट की बीमारी से ग्रसित थे, एर्नाकुलम में उनका इलाज चल रहा था।
