गांव से निकलने वाले कचरा के लिए ग्राम पंचायतों में रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाए गए हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल न होने से यह स्वयं कचरा बन गये हैं। मऊरानीपुर ब्लॉक में 63 आरआरसी में से 55 बंद पड़े हुए हैं।

ग्राम पंचायत भंडरा में बना कूड़ा निस्तारण केंद्र
– फोटो : संवाद
