Lekhpal committed suicide by jumping into Jharna Talab located in Baruasagar Jhansi

तालाब किनारे जुटी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बिजावर इलाके में तैनात लेखपाल शिवम श्रीवास्तव (42) ने मंगलवार सुबह बरुआसागर स्थित झरना तालाब में कूदकर जान दे दी। लेखपाल के कूदने की जानकारी मिलने के बाद बरुआसागर पुलिस में गोताखोरों को झरने में उतारा। कई घंटे तलाशने के बाद आखिरकार उसका शव करीब 200 मीटर आगे से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया के मुताबिक, शिवम बिजावर इलाके में लेखपाल था। मंगलवार को वह झांसी पहुंचा। यहां उसने तालाब में छलांग लगा दी। तालाब के बाहर से पुलिस ने सुसाइड नोट एवं उसका मोबाइल फोन बरामद किया है लेकिन, पुलिस का कहना है कि उसने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिवार के लोग भी यहां पहुंच गए हैं। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *