पुरुषों के साथ महिलाएं भी साहीवाल, गिरि समेत अन्य अच्छी नस्लों की गायें खरीदकर दूध उत्पादन में मदद करेंगी। कृषक समृद्धि योजना के तहत 14 महिलाओं का ई-लाटरी के तहत चयन हुआ है। उन्हें शासन की ओर से अनुदान भी मिलेगा। इतने ही पुरुषों का भी चयन हुआ है।
पुरुषों के साथ महिलाएं भी साहीवाल, गिरि समेत अन्य अच्छी नस्लों की गायें खरीदकर दूध उत्पादन में मदद करेंगी। कृषक समृद्धि योजना के तहत 14 महिलाओं का ई-लाटरी के तहत चयन हुआ है। उन्हें शासन की ओर से अनुदान भी मिलेगा। इतने ही पुरुषों का भी चयन हुआ है।
14 महिलाओं का हुआ चयन
कृषक समृद्धि योजना के तहत शुक्रवार को विकास भवन में लॉटरी निकाली गई। इस दौरान 393 आवेदक शामिल हुए। 87 महिला आवेदकों में से 14 का चयन हुआ। 306 पुरुष कृषकों में से 14 पुरुषों का चयन हुआ। उपदुग्ध शाला विकास अधिकारी डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि चयनित लाभार्थियों को दो-दो लाख रुपये का निवेश कर दो-दो गायें खरीदनी होंगी। हरेक को 80 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। उन्हें प्रदेश के बाहर के राज्यों के नस्ल की गायें ही खरीदनी पड़ेंगी।
चार साल से चल रही योजना
अधिकारियों ने बताया कि उक्त योजना चार साल से संचालित है। अब तक कई किसानों को लाभ मिल चुका है। इस योजना के तहत न केवल गायें खरीदी जाएंगी बल्कि उनके लिए शेड बीमा, चारा व परिवहन की व्यवस्था भी शामिल है।