सोमवार की दोपहर एसडीएम कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। पति के साथ चकबंदी का प्रकरण लेकर पहुंची महिला ने वहां खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर पत्थर मार दिया, जिससे वाहन का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। दंपती के खिलाफ मऊरानीपुर थाने में तहरीर दी गई है। महिला का आरोप है कि अपनी समस्या को लेकर कई दिनों से वह कार्यालय के चक्कर काट रही थी। उस पर वाहन चढ़ाने का प्रयास भी किया गया।
पुलिस ने दंपती को हिरासत में लिया
सोमवार की दोपहर ग्राम विजरवारा निवासी बृजभूषण लिटोरिया अपनी पत्नी भारती देवी के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वह चकबंदी संबंधी प्रकरण लेकर एसडीएम कार्यालय आए थे। इसी दरम्यान कार्य न होने से गुस्साई भारती देवी ने परिसर में खड़ी एसडीएम की गाड़ी पर पत्थर मार दिया, जिससे गाड़ी का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। उस समय गाड़ी में चालक मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दंपती को हिरासत में ले लिया।
प्राथमिकी दर्ज कराई गई
इस संबंध में उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर ने बताया कि महिला का प्रकरण चकबंदी न्यायालय से संबंधित हैं, जिसके संबंध में पूर्व में कई बार उनको अवगत कराया गया हैं। संदर्भित प्रकरण में राजस्व विभाग के स्तर से कोई कार्यवाही अपेक्षित नहीं हैं। यह जानते हुए भी महिला के द्वारा ऐसा कृत्य किया गया है। वाहन चालक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर थाना मऊरानीपुर में दे दी गई है। वहीं, महिला ने आरोप लगाया कि वह कई दिनों से अपनी समस्या को लेकर चक्कर काट रही है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि गाड़ी के आगे खड़े होने पर गाड़ी उस पर चढ़ाने की कोशिश की गई थी।
एसडीएम की गाड़ी पर पत्थर फेंकने के बाद महिला से बात करता प्रशासन, वीडियो…
