सोमवार की रात करीब आठ बजे ध्वानी गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। आमने-सामने से आ रही दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत इतनी भयावह थी कि दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें चिरगांव सीएचसी ले जाया गया। हालत हो देखते हुए दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया। जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
मृतकों की पहचान पंकज पुत्र विनोद अहिरवार (25 वर्ष) निवासी इटवा खुर्द और सियाशरण पुत्र मकुंदी केवट (59 वर्ष) निवासी ध्वानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पंकज अपने गांव इटवा खुर्द की ओर जा रहा था। वह वर्तमान में अपने मामा बादाम के घर इटवा खुर्द में रह रहा था। पंकज की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी, जिससे उसके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है।
वहीं, दूसरी ओर सियाशरण केवट अपनी बाइक से अपने गांव ध्वानी से महेबा हाइवे की ओर जा रहे थे। बताया गया कि उनकी बहू झांसी से आई हुई थी, जिसे लेने के लिए वह निकले थे। लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई। सियाशरण के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और अंधेरे में सामने से टक्कर को हादसे का कारण माना जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे ने एक ओर नवविवाहित युवक का घर उजाड़ दिया तो दूसरी ओर एक परिवार के बुजुर्ग का साया छिन गया।
