मोंठ क्षेत्र के ग्राम नंदपुरा में खेत से काम कर लौट रहा युवक रास्ते में ठोकर खाकर गिर गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची मां बेटे के सिर को अपने गोद में रखकर उसे सहलाने लगी। इस बीच बेटे ने मां से कहा मां तुम अपना इलाज करा लेना, अब मैं जा रहा हूं’ और इसके बाद उसकी सासें थम गई। आनन-फानन में उसे मोंठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोकर दिया।

Trending Videos

ठोकर खाकर गिरा और फिर उठ नहीं सका

ग्रास नंदपुरा निवासी शंकर यादव (45) अपने पिता हाकिम सिंह के साथ मंगलवार को खेत पर काम करने गया था। शाम को वह पिता को खेत पर छोड़कर घर लौट रहा था। खेत से कुछ दूर आगे निकलने पर रास्ते में अचानक वह ठोकर खाकर गिर गया। काफी देर वह वहीं पड़ा रहा। जानकारी होने पर मां मुन्नी देवी भागकर बेटे के पास पहुंची। बेटा दर्द से कराह रहा था। इस पर मां उसका सिर अपनी गोद में रखकर उसे सहलाने लगी। इस बीच वह कराहते हुए बोला मां तुम अपना इलाज करा लेना, अब मैं जा रहा हूं। यह कहकर उसकी सांसें थम गईं। तब तक मौके पर अन्य परिजन भी पहुंच गए। वह आनन फानन उसे मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मानसिक रूप से था बेहद मजबूत

सूचना पर मौके पर पहुंची मोंठ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी होने पर एसडीएम अवनीश तिवारी ने सीएचसी पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने जांच कराकर सहायता दिलाने का भरोसा दिया। परिजनों ने बताया कि शंकर शिक्षित था और मानसिक रूप से बेहद मजबूत था। उसकी शादी नहीं हुई थी। वह 10 बीघा खेती में पिता और बड़े भाई का हाथ बंटाता था। उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है बेटे को याद कर मां बार-बार बेसुध हो जा रही है। गांव का माहौल भी गमगीन बना हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें