अयोध्यापुरी कॉलोनी में दो साल के भौमिक की तालाब से डूबने से हुई मौत के करीब दो माह बाद पड़ोस में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश के बाद सीपरी बाजार पुलिस ने यह प्राथमिकी दर्ज की। इस मामले को लेकर पुलिस दो महीने से लगातार टालमटोल कर रही थी।

ड्राई फूट कारोबारी अभिषेक साहू ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को अयोध्यापुरी के शिव दुर्गा नगर स्थित उनके आवास में पारिवारिक आयोजन था। घर में रिश्तेदार आए थे। वह सुबह करीब साढ़े सात बजे जिम चले गए। छोटा बेटा भौमिक दादी शोभा के साथ पुजारी को बुलाने जा रहा था। घर के बगल में मूल रूप से सिमरधा निवासी खुमान, रामस्वरूप, भगवानदास एवं नारायण दास ने मछली पालन के लिए तालाब खोद रखा है। कई बार विरोध करने के बावजूद इन लोगों ने तालाब के पास कोई बाउंड्रीवाल नहीं बनाई। उसी दौरान भौमिक की उसमें गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना उन लोगों ने सीपरी बाजार पुलिस को दी। इसके बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश के बाद आखिरकार सीपरी बाजार पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक मामले की छानबीन कराई जा रही है।

नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

इस मामले में बच्चे के परिवार समेत मोहल्ले के लोग नगर निगम को भी दोषी बता रहे हैं। उनका कहना है कि इसकी शिकायत नगर निगम से भी की गई थी। पानी भरे होने से मच्छर पैदा हो रहे थे। खाली प्लॉट में गंदगी होने पर जुर्माना वसूलने का नियम है, इसके बावजूद निगम प्रशासन ने प्लॉट मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने से प्लॉट मालिक ने अभी तक यहां बाउंड्रीवाल भी नहीं बनवाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें