एरच क्षेत्र में अवैध तरीके से टीले की खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई के दौरान क्षेत्र के लोगों को सूचना मिली कि टीले से सोने जैसी पीली धातु निकल रही है। लोगाें ने खुदाई कर धातु ली और मौके से फरार हो गए। हालत बिगड़ने की अंदेशा के चलते पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए खुदाई रुकवाकर लोगों को टीले के पास न जाने की अपील की।
बड़ी संख्या में पहुंचे लोग खंगालने लगे धातु
बेतवा नदी किनारे मढि़या महादेव मंदिर के समीप मिट्टी खोदकर समतलीकरण किया जा रहा था। बुधवार को सुबह की जा रही मिट्टी खुदाई के दौरान पीले धातु के टुकड़े मिलने की अफवाह पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लोग बड़ी संख्या में धातु खंगालने लगे। बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।
एरच के प्राचीन टीले को खोदे जाने का मामला प्रकाश में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी। टीले को खोदे जाने का कार्य अवैध तरीके से किया जा रहा था। उक्त मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो भी पीले धातु के कण लेकर गए हैं उनकी पहचान कर बरामदगी की जाएगी। -सुनील कुमार, उपजिलाधिकारी, गरौठा
मिट्टी की खुदाई में निकले पीली धातु के टुकड़े
