कलक्ट्रेट सभागार में आगामी गर्मी के सीजन के मद्देनजर पर्याप्त विद्युत उपलब्धता और निर्बाध आपूर्ति पर विभागीय अधिकारियों के साथ मंथन हुआ। डीएम ने स्मार्ट मीटर से संबंधित हो रही गड़बड़ियों पर नाराजगी जताई। कहा कि यदि उपभोक्ता द्वारा बिल जमा नहीं किया जाता है तो संयोजन न काटा जाए।

Trending Videos



डीएम ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एकमुश्त समाधान योजना का निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रचार-प्रसार किया जाए। महानगर में आगामी ग्रीष्म ऋतु में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए फीडर अलग करने और नगर क्षेत्र के एक-एक उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जानकारी ली। उन्होंने नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भूमि की उपलब्धता और नई विद्युत लाइन समेत अन्य जरूरी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, मुख्य अभियंता केपी खान, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अफरोज आलम, अधिशासी अभियंता नगर प्रथम वीपी सिंह, रमाकांत दीक्षित, अधिशासी अभियंता नगर द्वितीय रविंद्र कुमार मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें