महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में पिछले साल – 15 नवंबर को आग की घटना के बाद घायलों और मृतकों के परिजनों को सरकार ने 1.58 करोड़ रुपये मुआवजा दिया। विधानसभा में गरौठा विधायक के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ये जानकारी दी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अग्निकांड की घटना में मृत हुए 18 नवजात शिशुओं के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पांच-पांच लाख और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की राशि दी गई। घटना से प्रभावित 32 शिशुओं के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 50-50 हजार और प्रधानमंत्री राहत कोष से 50-50 हजार राशि दी गई।
